उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में हुए दलित युवती के साथ दुष्कर्म और मौत का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ हैं... लगातार लोग इस मामले को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब धार्मिक संगठन परमधाम न्यास भी आगे आया हैं... जिसके अनुयायियों ने राजनेताओं पर हिंदुओं को जातियों में बांटने का आरोप लगाया है और नेताओं की सद्बुद्धि के लिए 208 बेदियों पर हवन किया। मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में महिलाओ, बच्चों और पुरूषों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान परमधाम न्यास के लोगों ने आरोप लगाया कि हाथरस कांड के बाद जो नेता वहां पहुंचे वे केवल वोट बैंक के लिए वहां गए। ये नेता हिंदुओं को जातिवाद में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके खिलाफ परमधाम अपनी आवाज़ उठा रहा हैं। इसी को लेकर आज 208 बेदियों पर हवन किया गया, ताकि नेताओं को सद्बुद्धि मिले।