उत्तराखंड के जिला रामनगर में एक ही दीन में दो घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली घटना ढिकुली गांव की है, जहां एक युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया तो वहीं दूसरी ओर पटरानी में शौच के बाद घर लौटते समय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार वन ग्राम पटरानी निवासी उमेश शौच करने गया था। शौच के बाद घर लौटते समय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। करीब 15 मिनट तक व्यक्ति बाघ से लाठी के सहारे संघर्ष करता रहा। कुछ देर बाद सामने से आ रही बाइक को देख बाघ जंगल में भाग गया। जिसके बाद घायल उमेश गंभीर हालत में घर पहुंचा। जहां घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। तराई पश्चिम के फोरेस्टर जगदीश चौबे ने बताया कि घटना स्थल के आसपास वनकर्मियों की गश्त को बड़ा दिया गया है और लोगों को घटना स्थल के पास न जाने की हिदायत दी है।