सिंगरौली NCL मुख्यालय के बीना परियोजना के खदान क्षेत्र में परियोजना प्रबंधन की एक बार फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अचानक पोकलेन मशीन में आग लग गई...आग लगने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गचा। आनन फानन में परियोजना से दमकल मशीन मंगाई गई लेकिन तब तक मशीन जलकर खाक हो चुकी थी। बता दें कि NCL प्रबन्धन की घोर लापरवाही के चलते खदानों में लगातार दुर्घनाएं हो रही है जिसे रोक पाने में एनसीएल प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है। पिछले छः माह के अंदर अमलोरी जयंत गोरबी ब्लॉक बी तथा बीना ककरी परियोजना की कोयला खदानों में कई दुर्घटनाए हो चुकी है फिर भी प्रबन्धन की आँखे नही खुली है।