वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके से हत्या का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। 3 नाबालिग लड़कों ने महज थप्पड़ का बदला लेने के लिए 70 बार चाकुओं से वार किया और मौत के घाट उतार दिया। राजधानी में लोगों का सब्र इस कदर खत्म होता जा रहा है कि वे महज छोटी सी बात पर किसी की जान लेने से नही कतराते नही हैं, ख्याला इलाके के रघुबीर नगर आर ब्लॉक में 8 जुलाई की सरेशाम हुई इस वारदात का सीसीटीवी देख हर कोई सन्न है, क्योंकि फुटेज में जिस तरह से ये नाबालिग लड़के मृतक मनीष को ताबड़तोड़ चाकू मार रहे हैं... वो वाइये में दहशत भरा हैं। सीसीटीवी में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि तरीके से ये लोग मनीष पर चाकू से वार कर रहे हैं। इनमें से एक ने तो हद ही कर दी जब मनीष का शरीर शांत पड़ गया तब भी एक आरोपी वापस आकर उसपर चाकू से वार करता हैं, हालांकि तीनो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मनीष के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। उसके परिजनों का कहना है कि आरोपियों में से एक नाबालिग लक्की को कुछ ही दिन पहले मनीष ने एक थप्पड़ मारा था क्योंकि तब लक्की मनीष के घर के पास से बहुत तेज बाइक चला रहा था जानकारी के अनुसार वो स्टंट भी कर रहा था तब मनीष ने थप्पड़ मारकर कहा कि यहां बच्चे खेलते हैं आराम से चला, तब लक्की और उसके परिवारवालों ने भी आकर मनीष को मारने की धमकी दी थी।