मथुरा में गोवर्धन के गांव जचौदा में बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गांव जचौदा में देर रात करीब 3:00 बजे भारी बरसात के कारण तारा चंद के मकान की छत गिर गई. जिसकी वजह से घर के अंदर सो रहे परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी, अडींग चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गए. और पुलिस द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गयी. जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती