कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अपनी समाज सेवा को जारी रखते हुए मथुरा में समाजसेवी गौतम खंडेलवाल गांव नगला भाऊ में अपनी टीम के साथ कैंसर पीड़ित से मिलने उनके घर पहुंचे। और कैंसर पीड़ित परिवार को राशन सामग्री और गर्मी को देखते हुए पंखा भेंट किया। साथ ही कैंसर पीड़ित लेखराज का इलाज अच्छे अस्पतालों में करवाने का वायदा किया। और कहा कि हर संभव मदद के लिए वह हर वक्त तैयार हैं। आपको बता दें इससे पूर्व कैंसर पीड़ित लेखराज और उनके बेटे एवं बहू ने अपने खेत तक को गिरवी रख इलाज में लाखों रुपए खर्च कर दिए। लेकिन इस लॉक डाउन मे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम गोवर्धन को भी ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई थी।