वाराणसी में शराब के नशे में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रोटी ढाबा के पास तीन दोस्त। एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच मनीष सोनकर नाम के युवक के चेहरे पर उसके एक दोस्त ने ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया। जिसे लहुलुहान अवस्थाी में कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टजरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस, सीओ कैंट मोहम्म द मुश्ताोक और एसपी सिटी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। और घटना के आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थेल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।