साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके के बुध बाज़ार स्थित बांध रोड पर खटीक समाज के लोगों ने तिगड़ी थाने की पूरी पुलिस टीम और एक डॉक्टर पर पुष्प वर्षा कर ज़ोरदार स्वागत किया। फिर तिगड़ी थाना sho आरपी मीना समेत एक डॉक्टर के गले फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर दिल्ली पुलिस प्रशासन जिंदाबाद और भारत माता के जय के नारे भी लगाए।