मुजफ्फरनगर में प्रशासन धरने को लेकर अलर्ट हो गया। जहां बागपत में जबरन धरना खत्म कराए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन भाकियू कार्यकर्तां ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही हाईकमान ने थानों के सामने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स भेजी गई है। ताकि कोई घटना घटित न हो सके। दरअसल भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने थाने में धरने का आह्वान किया है। साथ ही भारतीय किसान यूनियन के फेसबुक अकाउंट पर थाने में धरना किए जाने को लेकर पोस्ट भी अपलोड की गई है। जिसके बाद बुढ़ाना भौराकलां आदि थानों क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही भाकियू के होल्ड वाले थाने क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स भेजी गई है ताकि किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति को हैंडल किया जा सके। और इसके अलावा पुलिस यूपी दिल्ली बॉर्डर से लौटने वाले किसानों पर भी नजर बनाए हुए है।