उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एसपी शिवहरि मीणा के नेतृत्व पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई जगह बिना नंबर और मास्क के साथ हेलमेट ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे. और उसकी जमकर क्लास लगाई। दरअसल प्रतापगढ़ में आए दिन हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जनपद के बाजार और चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना नंबर एवं माक्स और हेलमेट के बिना चलने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस कप्तान ने कई चौराहों पर खड़े होकर खुद कमान संभाल रखी थी। इस दौरान एसपी शिवहरि मीणा लाऊड स्पीकर के माध्यम से खुद आम जनमानस को जगरूक करते दिखाई दिए। आपको बता दें कि बिते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ में लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही थी। जिसको देखते हुए एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए जनपद में कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया।