खबर राजधानी दिल्ली से हैं, जहां किसान आंदोलन को लेकर मनजीत सिंह जीके ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और उनके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा। मनजीत सिंह जीके का कहना है कि अमन दीप गिल और दीप सिंह सिद्धु इन जैसे लोगों के ऊपर जल्द से जल्द मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए और इनके फोनों की 48 घंटों की डिटेल सरकार को प्रशासन को निकालनी चाहिए। उन्होने कहा कि कहां-कहां किस-किस से किस समय बात की है इसकी जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए बवाल को लेकर राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ तमाम सगंठन के बयान सामने आ रहे हैं। सभी लोग दीप सिद्धु पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में सिख गुरूद्वारा कमेट के एक्स प्रेसिडेंट मनजीत सिंह जीके ने भी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और दीप सिंद्धु पर आरोप लगाते हुए मामले की जांच किए जाने की मांग की हैं।