उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अपराध अपने चरम पर हैं...यहां आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां एक ओर मारपीट का मामला सामने आया हैं। यहां एक देवरानी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर गर्भवती महिला को जमकर पीटा हैं। जिससे महिला का गर्भपात हो गया हैं। पीडिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैं। दरअसल पूरा मामला जेठवारा थाना इलाके के पड़वासी बढ़नी गांव का हैं। जहां एक महिला ने अपनी भाभी और बहनों के साथ मिलकर महिला की लात-घूसो से जमकर मारपीट की। महिला का आरोप हैं कि उसकी देवरानी समेत कई लोगों ने मारपीट की हैं. इसके साथ पीडिता का कहना हैं कि उसके सिर पर कुल्हाड़ी और डंडे से वार किया गया हैं। जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया। पीडिता ने बताया कि जिस समय उसके साथ मारपीट की गई उस समय वे घर पर अकेली थी। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।