मथुरा के गायक नरेंद्र चंचल का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। मथुरा मण्डल के समस्त संगीत कलाकारों ने भजन गायन सम्राट नरेंद्र चंचल को भावभीनी श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम डेम्पियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में आयोजित किया गया। मथुरा मण्डल के कलाकारों ने नरेंद्र चंचल को उनके प्रिय कार्यक्रम संगीत भजन गायन के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। दरअसल नरेंद्र चंचल के इस संसार से चले जाने के बाद संगीत कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लाल सिंह दरबार वाले, अश्वनी शर्मा, योगेश चंद, विकास साउंड, महेंद्र चौधरी और मथुरा मंडल के कलाकार मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र चंचल का जन्म 1940 में पंजाब के अमृतसर के नानक मंडी में हुआ था और उनका पालन पोषण बेहद धार्मिक माहौल में हुआ था।