खबर बांदा से है जहां एक मकान में प्लास्टर कर रहे एक मजदूर की तीन मंजिला छत से नीचे गिर गया। वहीं परिजनों ने घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के चलते कानपुर के लिए रेफर कर दिया। दरअसल ये पूरा मामला शंकर नगर का है जहां निवासी मनोज के तीन मंजिला मकान में प्लास्टर का काम चल रहा था। वहीं भर्खरा बुजुर्ग गांव का 35 वर्षीय युवक पप्पू मकान में मजदूरी कर रहा था तभी मकान की छत से पैर फिसल जाने पर नीचे गिर गया। परिजनों ने घायल मजदूर को अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मजदूर की गंभीर हालत देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। उसी दौरान परिजन कानपुर के लिए जा रहे मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन मृत मजदूर को लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। g