उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की राजधानी के नाम से मशहूर सिसौली कस्बे से भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में 200 ट्रैक्टर तिरंगा झंडा और यूनियन का बैनर लगाकर ट्रैक्टरों से दिल्ली के लिए निकले। दरअसल गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के बीच किसान लाखों ट्रैक्टरों के बीच गणतंत्र दिवस की परेड करेंगे। जिसको लेकर किसान बेहद उत्साहित है। पश्चिमी यूपी से किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतारों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन बैरियर लगाकर अलर्ट दिखाई दिया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का कहना है कि डरने की कोई बात नही है हमारा मकसद सिर्फ गणतंत्र दिवस की परेड करना है अहिंसा करना नही।