अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास महराज ने कृषि कानूनों के समर्थन में हवन-पूजन किया और किसानों को सदबुद्धि देने की कामना की. इस दौरान परमहंस दास ने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नकली किसान हैं. परमहंस का कहना है कि कृषि सुधार कानून किसानों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है, लेकिन नकली किसानों को असली किसानों का हित अच्छा नहीं लग रहा है इस समय किसान बिल के विरोध में पूरे देश में किसान धरने पर बैठे हैं और लगातार कृषि सुधार कानून को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं परमहंस दास का कहना हैं कि ये कानून किसानों के हित में है और जो लोग विरोध कर रहे हैं वो नकली किसान हैं. परमहंस दास ने कहा कि किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों की वजह से असली किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री की मंशा है कि किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो. इसी क्रम में अयोध्या के भगवान सूर्य का एकमात्र मंदिर सूर्य कुंड मंदिर पर रविवार को भगवान आदित्य नारायण की पूजा की गई. संतों ने भगवान से आंदोलन कर रहे किसानों को सद्बुद्धि देंने की प्रार्थना की. आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि नए कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए. अब किसान 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करने की बात कह रहें हैं.