26 जनवरी को लेकर होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर नज़र आ रहा हैं। पुलिस की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैयार किया गया हैं... इसी के साथ अप्रिय घटना को लेकर भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं, और किसानों नेताओं से बातचीत की जा रही हैं। बता दें कि शनिवार को गाजियाबाद के यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से बातचीत करने को लेकर मेरठ जोन एडीजी राजीव सबरवॉल, आईजी प्रवीण कुमार और गाजियाबाद के पुलिस मुखिया यानि एसएसपी कलानिधि नैथानी किसान आंदोलन के बीच पहुंचे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं से बातचीत की। हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने किसी भी मीडिया कर्मी को वार्ता में शामिल होने की इज़ाजत नहीं दी।