खबर गाजियाबाद जिले से है, जहां किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज एवं मुकदमे को लेकर विरोध जताया गया। पार्टी की तरफ से प्रवक्ता सतपाल चौधरी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया और किसान आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन दिए जाने का एलान किया गया। उन्होंने कहा कि सिंधू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेता गुरनाम सिंह से वार्ता के बाद ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें यूपी गेट पर ही रोक लिया और लाठीचार्ज कर दिया। आपको बता दें कि गत दिनों किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर यूपी गेट पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पुलिस की लाठी की चोट से 4 कार्यकर्ता भी घायल हो गए थे, जबकि पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशें में कई लोगों को हवालात की हवा भी खिलवाई थी।