गाजियाबाद में तथाकथित 2 बसपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आया है। इन दोनों पर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। थाना कविनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही जब इस बारे में बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि इन दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है... ये लोग अब पार्टी में नहीं है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र कुमार के एक शख्स ने थाने में तहरीर दी थी... जिसमें उसने बहुजन समाज पार्टी के दो तथाकथित नेता डॉ पवन गौतम और केशव चौधरी पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.. और आगे की तफ्तीश में जुट गई। बता दें कि इस तरह के मामलों में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी आरोप लग चुके है। वहीं इन दोनों नेताओं के बारे में वर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों का उनकी पार्टी से कोई मतलब नहीं है।